जी 20 शिखर के दृष्टिगत हैरिटेज निगम ने 30 हूपर्स रवाना किये

आयुक्त ने सफाई व्यवस्था दुरस्त करने हेतु सफाई कर्मचारियों को दिये निर्देश

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय में जी 20 शिखर सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए 17.8.23 गुरूवार को आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा एक नई मिसाल पेश करते हुए सफाई कर्मचारियों के माध्यम से 30 हूपर्स को स्वच्छता एवं सौंदर्यता के लिए हरी झंडी दिखाकर प्रत्येक जोनों के लिए रवाना किया गया।

आयुक्त शेखावत ने बताया की 15 हूपर्स रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में तैनात किये गये है। सफाई व्यवस्था को त्वरित गति देने के लिए क्विक रेस्पाॅन्स टीम को गठित किया गया। उक्त टीम में एक हूपर प्रत्येक जोन में व एक हूपर मुख्यालय में आवंटित किया गया। आयुक्त शेखावत द्वारा सफाई कर्मचारियों को परकोटे की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त व दुरस्त रखने के निर्देश दिये।

इस दौरान सफाई कर्मचारियों में सफाई के प्रति उत्साह देखा गया एवं शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प किया गया। सफाई कर्मचारियों द्वारा आयुक्त श्री शेखावत को परकोटा क्षेत्र में ओपन डिपो को पूर्ण रूप से समाप्त किये जाने का आश्वासन दिया गया।