विराट श्री श्याम भजन रसगंगा 2 सितम्बर को सायं 7 बजे

 श्री राधे राधे सेवा परिवार, जयपुर का 16वाँ का वार्षिकोत्सव 

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। श्री श्याम प्रभु खाटु वाले की असीम कृपा से गुलाबी नगर का गौरवशाली आयोजन श्री राधे राधे सेवा परिवार,जयपुर का 16वाँ वार्षिकोत्सव शनिवार 2 सितम्बर 2023 को सायंकाल 7 बजे से मनाया जाएगा। 

अध्यक्ष प्रतीक गोयल ने बताया इस पावन अवसर पर प्राचीन मंदिर श्री रामचंद्र जी, चाँदपोल बाज़ार, जयपुर को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं प्रवेश द्वार से सजाया जाएगा एवं श्री श्याम प्रभु का विशाल आकर्षक श्रंगार फूल बंगला बनाया जाएगा!

उपाध्यक्ष श्याम गोयल ने बताया की इस अवसर पर प्रमुख आमंत्रित भजन गायक कुमार दीपक (कोलकाता), तुषार चौधरी (कोलकाता), मनीष घी वाला (धमाल किंग), महेश परमार, मामराज अग्रवाल, अभिषेक नामा, राहुल खंडेलवाल एवं अभिषेक खंडेलवाल इत्यादि अपनी चिर-परिचित एवं नवीनतम रचनाओं से श्री श्याम प्रभु को रिझाएंगे !

सचिव अभिषेक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अभिषेक कूलवाल ने बताया की सभी स्थानीय श्याम सेवी संस्थाएं एवं हज़ारो श्याम भगत बाबा के पावन दरबार एवं अखंड ज्योत के दर्शन करेंग़े एवं बाबा के दरबार मे छप्पन भोग एवं लड्डडु की झांकी सजाई जाएगी।

महामंत्री चेतन अग्रवाल एवं अमित टाँक ने इस हेतु कार्यकर्ताओ के साथ विभिन्न समितियां बनाई है एवं मंदिर परिसर में नि:शुल्क चाय-पानी एवं नाश्ते की व्यवस्था रखी गयी हे एवं समूचे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।पांडाल में संत- महात्मा,बुजुर्गों,एवं मीडिया से जुड़े लोगों के बैठने की विशेष व्यवस्था भी की गई है।