www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस विभाग की कड़ी चोकसी व पैनी निगाहों के बीच मे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटी तथा मुहर्रम का पर्व को हिन्दू मुस्लिम ने शांतिपूर्ण तरीके से मनाया।
कस्बे में मुहर्रम के पर्व पर पुलिस प्रशासन का जाप्ता पग पग पर मौजूद रहा। पुलिस प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने व पर्व पर कोई घटना घटित नही हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस का जाप्ता तैनात कर दिया था। मुस्लिम युवा विकास समिति के संरक्षक जमील खान चौहान ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।
मुस्लिम विकास समिति ने पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारियो को मालाएँ पहनाकर, सांफ़ा बंधवाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हाजी गफ्फार खान, जमील खान चौहान, शाहिद खान, तोसिफ खान, अखाड़े के उस्ताद जब्बार खान, जुबेर खान, सरफराज खान, सद्दाम खान, माइकल खान, अब्दुल हमीद खान आदि मौजूद रहे।