www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हमीद खान मेवाती का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। हाजी मुश्ताक एम डी ने बताया की साथ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने भी शिरकत की। शिरकत करने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान का भी कार्यकर्ताओं द्वारा साफा, माला और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। स्वागत के कार्यक्रम मे नवनियुक्त अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
स्वागत के कार्यक्रम मे शरीक हुए मेहबूब कुरैशी, इरशाद हसनपुरा, गुलज़ार कुरैशी, वहीद खान, अब्दुल सलीम, इक़बाल चाचा, हाजी इब्राहिम, साबिर अहमद, फुरकान पठान, फैसल खान, रशीद अंसारी, अकरम खान, गफूर भाई, अलीमुद्दीन, इमरान क़ुरैशी, हाजी अशफाक अहमद, शफीक अहमद, मुन्ना खान एडवोकेट, जाहिद, अमीन भाई, अन्नू भाई, समसु भाई मौजूद रहे।