देवयानी परिक्रमा रोड पर सांभर साल्ट का बिखरा नमक

बारिश के पानी से खुलकर सरोवर में पहुंच रहा 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। देवयानी तीर्थ स्थल परिक्रमा रोड पर स्थित बड़ के बालाजी मंदिर के सामने सड़क पर बिखरा सांभर साल्ट का नमक बारिश के पानी से घुलकर सरोवर में पहुंच रहा है, बताया जा रहा है कि इसकी वजह से सरोवर का पानी खारा होने की वजह से मौजूद हजारों मछलियों व कछुओं के जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है। बड़ के बालाजी मंदिर के पुजारी विकास शर्मा ने बताया कि यहां से रोजाना सांभर साल्ट का भारी मात्रा में नमक ट्रैक्टर ट्रॉलियों, डंपर में ओवरलोड होकर देवयानी के आगे स्थित सांभर साल्ट के क्यार में बने स्टोरेज तक ले जाने का सिलसिला बना हुआ है लेकिन क्षमता से अधिक खुले में इन वाहनों से नमक ले जाने के कारण यह सड़क पर आगे तब बिखरता रहता है। 

यह भी बताया गया कि अभी हाल ही आई तेज बारिश से सड़क पर बिखरा नमक जो भारी तादाद में था घुलकर सरोवर तक चला गया और बुधवार को भी भारी मात्रा में सड़क पर बिखरा हुआ नमक देख यहां के पुजारियों ने चिंता व्यक्त की है अभी बारिश का दौर है ऐसे में फिर से यह नमक घुलकर सरोवर तक पहुंचने से सरोवर के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है लेकिन इस संबंध में अभी तक इसकी रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे है।