जैन संत की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

कर्नाटक में जैन संत की हत्या से आक्रोशित जैन समाज

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू। कर्नाटक में जैन संत की नृशंस हत्या के विरोध गुरुवार को पीपलू, झिराना, बगड़ी के जैन समाज में भी आक्रोश नजर आया। कस्बे में सकल जैन समाज ने चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय तक जुलूस निकाल उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस आक्रोश प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया।

समाज के पदमचंद, ओमप्रकाश जैन ने बताया कि कुछ दिन पहले कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी म.सा. की उनके आश्रम में कुछ दरिंदों ने करंट लगाकर हत्या कर दी और बाद में शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे आसपास के क्षेत्रों में फेंक दिया। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर संपूर्ण विश्व का जैन समाज स्तब्ध और आक्रोशित है। पूरे विश्व को अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाने वाले जैन मुनि की ऐसी नृशंस हत्या को जैन समाज ने देश के इतिहास पर धब्बा बताया है। समाजजनो ने इस घटना की सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कि है। 

इस दौरान विमलकुमार, विनोद, राजेश, श्रेयांश अग्रवाल, झिराना से मंगल, पीयूष, सौरभ, मनोज जैन, बगड़ी से दिनेश, संजय, देवालाल, कजोड़मल, कमलेश कुमार, पूरणमल, लालचंद, छीतरमल, मोहन लाल, राजकुमार, सुरेशचंद, विनोद कुमार, बुद्धिप्रकाश, बसंतकुमार, महावीर जैन, टीकमचंद, धर्म चंद, नवीन कुमार जैन, पवन जैन आदि मौजूद रहे।