राजकीय विद्यालय लक्ष्मण डूंगरी में कौन जीतेगा पुरस्कार क्विज

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण डूंगरी बास बदनपुरा, पुलिस चौकी के पास, गंगापुर गेट के बाहर, जयपुर में कौन जीतेगा पुरस्कार क्विज जनरल नॉलेज सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से उनको हंसा-हंसा कर सवाल पूछे गए और सही जवाब देने पर सोफिया, आशु खंडेलवाल ने पूरे 10 सवाल का जवाब देने पर गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 

विद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होना चाहिए ताकि बच्चों का मनोबल बड़े तथा ऊर्जा का संचार होता रहे। इस मौके पर अनीता मीणा, हेड अध्यापिका, कुलजीत सिंह व्याख्याता, इतिहास सुश्री, हसीना बानो, उप प्राचार्य एवं शंकर लाल बुटोलिया एसडीएमसी सचिव समस्त स्टाफ ने संयोजक सुनील जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।