मुस्लिम युवा समिति मनोहरपुर की बैठक आयोजित

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के दौसा रोड़ स्थित चौहान मैरिज गार्डन में मुस्लिम युवा समिति मनोहरपुर की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक जामा मस्जिद सदर और भाजपा मंडल के सह संयोजक जमील खान चौहान की अध्यक्षता में  किया गया। 

जानकारी देते हुए जमील खा ने बताया की इस समीक्षा बैठक में विभिन्न समाजसेवी और विकासोन्मुखी कार्यक्रमों पर आम सहमति बनाई गई। इस दौरान मनोहरपुर में मुस्लिम युवाओं को समाज सेवा और जनहित, समाज के सार्वभौमिक विकास व सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने, सामाजिक प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तोपचीवाडा कब्रिस्तान सहित सभी कब्रिस्तान में वृक्षारोपण करने आदि सामाजिक सरोकारो के लक्ष्य को लेकर उपस्थित सभी युवाओं ने एक मत होकर आम सहमति जताई।

इस मौके पर समिति में शामिल सभी युवाओं ने अपने अपने विचार रखते हुए समीक्षा बैठक को सफलता प्रदान की तथा भविष्य में भी इसी तरह से समिति के उद्देश्य के अनुरूप जनहित के कार्य करने के ढृढ संकल्पित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमील खान चौहान ने कहा कि सामाजिक प्रतिभाओं को  पुरस्कृत कर हौसला अफजाई करना ही मुस्लिम युवा विकास समिति का एकमात्र उद्देश्य है। इस दौरान सद्दाम खान, नासिर खान, असगर खान तौसीफ़, लालू खान, जब्बार खान, फिरोज़ खान, सरफराज खान, ज़ुबैर खान, शकील खान, सोयब, आदिल, सिफू, आरिफ खान, मोहीन टीआर, सरफराज खान सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।