वक्फ संम्पती बचाओ बिंग ने कन्यादान उपहार योजना में अर्धशतक

जाफ़र लोहानी     

www.daylife.page                          

मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के अलवर जिले के जिला अध्यक्ष जनाब सौरभ खान कन्यादान उपहार योजना के अंतर्गत जो पूरे अलवर जिले में चल रही है अभी तक 57 बच्चियों की शादी में 2100/2100 रुपए और एक अमरूद का पेड़ और गिफ्ट दिए जा चुके हैं। यह रुक्साना और साहीना बानो पुत्री आसुदीन लम्बरदार गांव करौली खलसा रामगढ़ में शादी में बच्ची को कन्यादान उपहार योजना के अंतर्गत सभी को बराबर 21 सौ रुपए का गिफ्ट आइटम और एक अमरूद का पेड़ संस्था की जानिब से किया गया। 

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सौरभ खान सरपंच अरशद भाई करौली मोहम्मद इलियास हाजी सद्दाम खान और तमाम गाँव वासियों व संस्था के लोगों ने शिरकत कर यह उपहार योजना आगे बढ़ाने का काम किया इसकी जानकारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष और संस्थापक डॉक्टर शब्बीर खान को दी यह सभी जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए अलवर जिले की टीम को प्रदेश अध्यक्ष और संस्थापक डॉक्टर शब्बीर खान ने बहुत-बहुत बधाई एवं मुबारकबाद दी।