जयपुर। गत दिनों कला मंज़र सोसायटी एवं सपोर्ट फाउंडेशन फ़ॉर ऑटिज़्म एंड डेवलपमेंटल डिसेबिलिटीज़ द्वारा उमंग स्कूल, जयपुर के प्रांगण में सयुंक्त रूप से विशेष बच्चों के साथ सावन उत्सव आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य समाज को ये सन्देश देना था कि बौद्धिक व शारीरिक दिव्यांगजनों में योग्यता की कमी नही होती बस इन्हें जरूरत है एक उचित मंच की और सामान्य लोगों के साथ की।
आयोजन में बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। बच्चों से खेल खिलवाये गये व नृत्य व गायन प्रस्तुतियां भी करवाई गई। अक्षय भटनागर ने बॉलीवुड गाने पर नृत्य किया। अंकित सिंह ने देशभक्ति गीत गाया, शिवेंद्र कुमार ने किबोर्ड बजाया जिस पर उन्ही के पापा ने गीत गाया और भी बच्चों ने सामूहिक प्रस्तुति दी। विक्रम राव के म्यूज़िकल बेंड ने भी अपनी प्रतुतियाँ दीं।
कार्यक्रम पूरी तरह बच्चों के मनोरंजन पर केंद्रित था जिसमे उनका मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नृत्यगुरु व अभिनेत्री उषाश्री, महारानी कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अमला बत्रा, दिव्यांगता पर वरिष्ठ व अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता रवि हूजा, सहित अनेक गणमान्य लोग आयोजन में उपस्थिति थे। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार के दिव्यांगजनों को आमजनों के साथ जोड़ना व जागरूकता लाना है।