नगर पालिका के ख़िलाफ़ नारे लगाकर रोष प्रकट किया
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मोहल्ला सारवान के पास में बसी हुई अमन कॉलोनी में कीचड़युक्त गन्दगी से यहां के बाशिंदे अत्यधिक परेशान हैं। कॉलोनीवासियों ने बताया कि अमन कॉलोनी में जगह जगह पर गड्ढे बने हुए इनमें बरसात का पानी भर जाता हैं वाहनों के आवागमन से गड्ढों का पानी राहगीरों के कपड़े खराब कर रहा हैं साथ ही दुपहिया वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाता हैं और वो गिर जाता हैं इससे दुपहिया वाहन चालक के कपड़े खराब हो जाते हैं व कीचड़ का सारा पानी उस पर उछल कर गिर जाता हैं इससे आसपास के लोग ठहाके मार कर हंसते हैं और मजाक उड़ाते है! कई लोग तो कीचड़ में गिरकर नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो गए है।
कॉलोनीवासियों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन को इस समस्या के बारे में बताया हैं लेकिन पालिका प्रशासन खामोश हैं! कस्बेवासियों ने बताया कि जब तक सड़क नही बने तब तक इन गड्ढों में मोर्र्म डाल कर रास्ते को सही किया जाए जिससे अमन कॉलोनीवासियों को राहत मिल सके। नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से नाराज होकर अमन कॉलोनी के लोगों ने नगर पालिका के ख़िलाफ़ नारे लगाकर रोष प्रकट किया।