आमेर सहायक अग्नि शमन अधिकारी मिले बिना वर्दी के ड्यूटी पर

महापौर ने दिये उपायुक्त फायर छगन यादव,  मुख्य अग्नि शमन अधिकारी देवेंद्र मीणा, सहायक अग्नि शमन अधिकारी, फायरमैन को नोटिस के निर्देश

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने शनिवार को शहर में तेज बारिश से उपजे हालात  जानने व निगम के नियंत्रण कक्ष व सरकारी अमला हालात पर नियंत्रण हेतु मुस्तैद है या नहीं का तकाजा लेने निकली व एम आई रोड, बनीपार्क, हवामहल, व जलमहल का दौरा किया।

श्रीमती गुर्जर सबसे पहले बनीपार्क फायर स्टेशन बाढ नियत्रंण कक्ष पहुंची। यहां अनेक खामियां देख महापौर काफी नाराज हुई व उपायुक्त छगन यादव, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी देवेंद्र मीणा व एक फायरमैन को नोटिस देने के निर्देश मुख्यालय भेजे।

श्रीमती गुर्जर तेज बारिश के बाद भी इन ईलाकों मे लगभग अढाई धन्टे तक दौरे पर रही व जहां भी खामियां दिखी उनमें सुधार हेतु कन्ट्रोल रुम के माध्यम से व स्वयं फोन करके निर्देश देती रही।

थोड़ी देर जलमहल रुक कर वे आमेर फायर स्टेशन पहुंची व सहायक अग्नि शमन अधिकारी मोहम्मद ईसाक को बिना वर्दी देख नाराज हुई व कार्यों का लेखा जोखा मां गा तो संतोषप्रद जवाब न मिलने पर नोटिस के निर्देश दिए। आमेर मे पार्षद अंजली ब्रह्म भट्ट भी उनके साथ रही।