सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रह्मपुरी जयपुर में अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूचना मंत्री सुनील जैन, विद्यालय डायरेक्टर मनोज अग्रवाल को माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद न्यू कर्मठ स्टूडेंट का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया। इसी कड़ी में इस वर्ष आठवीं व दसवीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 31 विद्यार्थियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य हरिता अग्रवाल ने कहां की शिक्षा मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। ऐसे में समाज को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता में सबसे बड़ी ताकत होती है ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर समस्त स्टाफ ने सूचना मंत्री सुनील जैन को धन्यवाद ज्ञापित और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।