अतिक्रमण के विरूद्ध निगम हैरिटेज की कड़ी कार्रवाई

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर उपायुक्त मनीषा यादव के निर्देशन में सतर्कता शाखा ने परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये।

श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने  मय पुलिस जाप्ता द्वारा खेजडों का रास्ता, चांदपोल बाजार, खजानों का रास्ता, बी-21 सहित अनेक स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण सडक, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थल, बरामदों से हटवाया गया व 04 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया। मौके पर 3 व्यापारियों से छः हजार रूपये केरिंग चार्ज वसूल कर रसीद काटी गई।

श्रीमति गुर्जर ने बताया की परकोटे में प्रतिदिन सैकड़ों विदेशी पर्यटक पर्यटन करने आते है हम सभी का यह कत्र्तव्य है की हम जयपुर शहर को स्वच्छ सुन्दर व अतिक्रमण मुक्त बनाकर रखें जिससे शहरवासियों को समस्या का सामना ना करना पडे़।