आज निकलेंगे ताजिए अपने-अपने इमामबाड़ों से
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)! हजरत मोहम्मद (स.अ.व.स.) के लाडले नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजियों का पर्व 29 जुलाई शनिवार को मनाया जाएगा इससे पूर्व में 28 जुलाई शुक्रवार की रात्रि को कत्ल की रात मनाई जाएगी!

रात्रि 9 बजे बाद में मोहल्ला सारवान, मोहल्ला लुहारमण्डी व मोहल्ला तोपचिवाड़ा के तीनों ताजिए अपने अपने इमामबाड़ों से बाहर निकलेंगे इसके बाद में ताजियों के ऊपर चाँद लगाने की परम्परा निभाई जाएगी इसके बाद में ये ताजिये अपने अपने मुकाम से रवाना होकर कई स्थानों पर बैठक देते हुए गांधी चोक में आएंगे जिनकी मन्नोति पूर्ण हो चुकी हैं वो लोग चाँदी सोने के आइटम व फूल मालाओं से तीनों ताजियों को सजाएंगे यहा पर मातम की रस्म भी निभाई जाएगी इसके बाद में अखाड़ेबाजी का कार्यक्रम शुरू होगा जो कि रात्रि 3 बजे तक चलेगा यहा पर मेले का आयोजन भी होगा! 

आखाडाबाजी

गांधी चोक में डांड पट्टा लड़ाना, बनेठी को घुमाना, लकड़ी चलाना,आंखे बंद करके तलवार को चलाना अंडे व फलों को काटना, सवा मण की बल्ली के दोनों सिरों में धधकती हुई आग को लगाकर उसको हथेली, कोहनी, पेट,कमर, गर्दन, हथेलियों के बल पर घुमाकर दाद (बधाई) पाएंगे इस दृश्य को देखने के लिए आस पास व दूर दराज से शिरकत करेंगे हिन्दू मुस्लिम ! ताजियों का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी चोकसी व पैनी नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे!

कम्पीटिशियन

मातम बजाने में मातमी धुनों के मास्टर लोगो मे कम्पीटिशियन होगा इसमे बेहतरीन मातम बजाने वालों का स्वागत किया जाएगा और उसको इनाम के रूप में नोट भी दिए जाते हैं!

सबील

मदीना सबील कमेटी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सबील लगाएगी व अकीदतमंदों को शर्बत व ठंडा पानी पिलाएगी!

पंच जतन यूट्यूब चेनल के खबर नवीश बुन्दू लौहार के परिवार के द्वारा शर्बत की सबील लगाई गई जहा पर अकीदतमंदों ने शर्बत का लुत्फ़ लिया!