हरियाली अमावस्या पर लगाए पौधे
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के ग्राम खोरी स्थित ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) के मैदान में सोमवार को हरियाली अमावस्या के पर्व पर जामुन, बिल्वपत्र, नीम, पीपल सहित कई औषधीययुक्त पौध रोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि व्यक्ति को सुख और समृद्धि लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग और एल नीनो प्रभाव के कारण मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। जिसके कारण कहीं कहीं पर अत्यधिक वर्षा और कहीं पर सूखे की स्थिति निर्मित हो रही है। इसका एकमात्र समाधान पौधारोपण ही है। आज हम मंगल पर जीवन खोजने की और अग्रसर है, किंतु हमें इस बात पर अधिक ध्यान देना होगा की हमारे जीवन में मंगल है या नहीं, धरती पर जितने अधिक वृक्ष रहेंगे, उतना ही अधिक वातावरण संतुलित रहेगा ओर चारों ओर मंगल ही मंगल होगा। इस दौरान फीडर इंचार्ज कुलदीप चौधरी, जितेंद्र चौधरी, अशोक पलसानिया, सुरज्ञान निठारवाल, रामचन्द्र चौधरी, सोहनलाल रैगर, पृथ्वी सिंह धानका, नरेंद्र, रोहित सैन आदि ने सहयोग किया।