आयुक्त ने तीन दिन में समस्याओं के निराकरण कराने के दिये निर्देश
राज्य सरकार के निर्देश पर महापौर ने 30 इंदिरा रसोई संचालकों को डीबीसी गैस कनेक्शन वितरित किये
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय में हैरिटेज क्षेत्र में संचालित समस्त इन्दिरा रसोइयों के संचालकों के साथ समीक्षा बैठक की व रसोईयों के व्यवस्थित संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में फीड बैक लिया।
आयुक्त श्री शेखावत ने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे रसोई संचालकों के समक्ष आ रही परेशानियों का 3 दिन में निवारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती गुर्जर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार 30 इन्दिरा रसोइयों के संचालकों को डीबीसी गैस कनेक्शन मय किट वितरित किये। श्रीमति गुर्जर ने कहा की इन्दिरा रसोइयेां के संचालको को डीबीसी गैस कनेक्शन मिलने पर महँगे दामों पर व ब्लैक पर गैस सिलेण्डर नहीं लेना पडे़गा।