सांभर में बारिश से देवयानी सरोवर में आया तीन फुट पानी

बड़ के बालाजी मंदिर में बारिश के पानी घुसा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां देवयानी सरोवर में आई मूसलाधार बारिश से करीब 3 फुट पानी की आवक होने से सरोवर में हजारों की तादाद में मछलियों पर गहराता जल संकट फिलहाल टल गया है। करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश होने से तीर्थ स्थल स्थित गोमुख से तेज पानी की जलधारा बहती देख यहां के पुजारियों के चेहरे भी खिल उठे। वही दूसरी ओर देवयानी स्थित ही संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने बड़ के बालाजी मंदिर में बारिश का पानी चारों ओर भर गया। पर्यटन विभाग की ओर से करीब चार साल पहले तीर्थ स्थल के चारों और बनवाई गई सड़क का ढलान मंदिर की तरफ होने के कारण इस मंदिर में पानी भरने की समस्या हर बारिश में देखने को मिलती है। 

यहां के पुजारी विकास  शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कार्यकारी एजेंसी की ओर से मापदंडों का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके सड़क बनाकर यहां के मंदिरों के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है क्योंकि बारिश का पानी सड़क नाली से ऊंची होने के कारण प्रवेश द्वार से होता हुआ मंदिर में भर जाता है। इसका समाधान करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक को भी कई दफा बता दिया लेकिन उनकी ओर से भी कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। 

तेज बारिश के कारण तेली दरवाजा रोड, नकाशा चौक मैं नाले उफान पर आ गए और चारों ओर नाली में जमा गंदगी सड़क पर फैल गई इससे पालिका प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था के जो दावे किए जा रहे थे उसकी भी पोल खुल गई। पालिका प्रशासन एक तरफ सफाई व्यवस्था के लिए बेहतर अंक लाने का प्रयास कर रही है दूसरी तरफ सफाई व्यवस्था आज भी अनेक जगहों पर चरमराई हुई है बारिश की वजह से नया बस स्टैंड पर भी चारों ओर पानी भरा होने से लोगों को बेजा परेशानी का सामना करना पड़ा।