हैरिटेज निगम ने भवनों में व्यावसायिक कार्य करने पर सीज किया

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर के निर्देश पर आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने हवामहल आमेर जोन मे पांच भवनो मे अनाधिकृत रूप से मार्गाधिकार को मकानात में शामिल कर व्यावसायिक निर्माण कार्य करने पर सीज करवाने की कार्रवाई की। 

आयुक्त शेखावत ने बताया कि 1. राधेश्याम मीणा पुत्र स्व. सपूत राम मीणा, सर्वे संख्या 311/04 व 103, इन्द्रा वर्मा काॅलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर  2. राधेश्याम मीणा पुत्र स्व. सपूत राम मीणा, सर्वे संख्या 2989/71 व 418, इन्द्रा वर्मा काॅलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर 3. पवन कुमार चैहान, प्लाॅट नं. 1201/99, बी-18, इन्द्रा वर्मा काॅलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर 4. राधेश्याम मीणा पुत्र स्व. सपूत राम मीणा, प्लाॅट नं. ए-284-ए-286/311/04, इन्द्रा वर्मा काॅलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर 5. श्रीमति निशा कुमावत पत्नी अनिल कुमावत, प्लाॅट नं. ए-261, इन्द्रा वर्मा काॅलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर में स्थित भवनों कें विरूद्ध सीजर की कार्यवाही की गई।

आयुक्त शेखावत ने बताया कि पांचो भवन स्वामियों ने लगमग 70 दुकानें बना ली थी। उन्होंने बताया कि निर्माणकर्ताओं को पहले हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सुरेंद्र सिंह यादव की तरफ से नोटिस जारी किये गये लेकिन निर्माणकत्ताओं के द्वारा मार्गाधिकार में अतिक्रमण नहीं हटवाने एवं व्यावसायिक गतिविधियाँ बंद नहीं करने पर सीज की कार्यवाही की गई।