अब विभिन्न अराजपत्रित पद होंगे राजपत्रित, सीएम ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

फाइल फोटो : अशोक गहलोत, सीएम राजस्थान
www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायक अभियोजक अधिकारी (अभियोजन विभाग), पर्यवेक्षक बीमा (राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग), आयुष नर्सिंग अधीक्षक ग्रेड-। (आयुष विभाग) तथा तकनीकी शिक्षा विभाग (प्राविधिक शिक्षा मण्डल जोधपुर) के सहायक रजिस्ट्रार के पदों को राजपत्रित पद घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। 

सीएम गहलोत के इस निर्णय से इन विभागों में राजपत्रित पदों के समान उत्तरदायित्व का निर्वहन करने वाले इन कार्मिकों के पद राजपत्रित ना होने की विसंगति दूर की जा सकेगी। इससे इन कार्मिकों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।