हैरिटेज में सफाई व सीवर व्यवस्था को लेकर स्वायत्त शासन सचिव का दौरा

www.daylife.page  

जयपुर। मानसूनी बरसात के दौरान जयपुर शहर में सीवर ओवर फ्लो न हो, गन्दगी न फैले, नाले ओवर फ्लो न हो व शहरवासियों को किसी आपदा का सामना न करना पड़े। इसको लेकर हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के दौरों के बाद स्वायत्त शासन सचिव महेश शर्मा ने भी नगर निगम जयपुर हैरिटेज के चारों जोन मेें सुबह डीएलबी निदेशक हर्द्येश शर्मा, आयुक्त शेखावत व उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को साथ लेकर सफाई व सीवर व्यवस्था देखी।

शर्मा ने बाईस गौदाम सर्किल से चैमूं सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, मनिहारों का रास्ता, बापू बाजार, इन्दिरा बाजार, बाबा हरीश चन्द्र मार्ग, नाहर गढ़ रोड़, माउंट रोड, रामगढ़ मोड़ सर्किल, जलमहल, सुभाष चौक, चार दरवाजा, रामगजं चौपड़ घाटगेट होते हुए मुक्ति मार्ग तक दौरा किया।

अजमेरी गेट स्थित यादगार के पास सड़क के बीच सीवर लाईन टूटी हुई पाई गई व ओवर फ्लो होकर सड़क पर गन्दा पानी बह रहा था। शर्मा ने आयुक्त शेखावत को निर्देश दिये कि यह ईलाका गे्रटर नगर निगम में आता है अतः आयुक्त गे्रटर निगम को इस दुरस्त करवाने हेतु पत्र लिख कर तत्काल दुरस्त करवाया जाये।

मनिहारों का रास्ता में कहीं कहीं नालियों की सफाई का कचरा ईकठा किया हुआ था लेकिन हूपर उठा नहीं सके थे। इसमें देरी पर शर्मा ने नाराजगी व्यक्त की। बाबा हरीश चन्द्र मार्ग में कहीं कहीं कचरा पड़ा था लेकिन अधिकाशं जगह पर सफाई की हुई थी। शर्मा को सभी जोन में अधिकांश जगहों पर सफाई कर्मी कार्य करते हुए मिले । सीएसआई भी सफाई की माॅनिटरिगं कर रहे थे। नाहर गढ़ रोड़ पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी का पाईप लाईन बिछाने की वजह से टूटी सड़क की मरम्मत करवाने हेतु उन्होंने आयुक्त शेखावत को निर्देश दिये कि संबधित का निर्देशित कर इसकी मरम्मत करवाई जाये।

मांउट रोड पर अनेक जगहों पर सफाई में कमी पाई व कचरा डिपो न उठने पर वे सीएसआई व एसआई से काफी नाराज हुए व ढ़िलाई का कारण पूछा तो उनसे जवाब देते न बना। शर्मा ने नालों की सफाई के कार्य को देखा व साथ-साथ मलबा उठाने में तेजी पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने जलमहल स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया व स्टाफ से बात कर खाने की तैयारी व शुद्वता व साफ-सफाई पर उनकी तारीफ की। उन्होंने इंदिरा रसोई के बाहर लगी प्लास्टिक बोटल शड््र्रर मशीन को चला कर उसमें प्लास्टिक बोतल को क्रश कर देखा। जलमहल से सुभाष चैक होते हुए शर्मा चार दरवाजा, रामगंज चैपड़ से धाटगेट होते हुए मुक्ति मार्ग आकर रूके। मुक्ति मार्ग चैक पर लो लाईन एरिया में पानी ईकठा हो रखा था। शर्मा ने संबधित अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिये जहाॅं-जहाॅं भी सड़कों के किनारे या किसी चैराहे पर पानी भराव की समस्या है वहाॅं उन्हें सीवर लाईन से जोड़ा जाये ताकि पानी ईकठा होकर गन्दगी व मच्छर न फैले ।

कुछ स्थानों पर भवन निर्माण सामग्री आदि सड़कों के किनारे पड़ी पायी जाने पर उन्होंने सम्बधित भवन स्वामियों को नोटिस देकर मलबा हटवाने व कैरिगं चार्ज वसूलने के निर्देश दिये।

शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मध्येनजर आयुक्त शेखावत को निर्देश दिये कि वार्ड प्रभारियों को निरन्तर तैनात रखा जाये । इस पर शेखावत ने शर्मा को आश्वस्त किया कि शुक्रवार से स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 हेतु बनाये गये वार्ड प्रभारी फील्ड मेें तैनात रहेगें व स्वच्छता के सभी पैमानों पर शहर खरा उतरे इस हेतु प्रतिदिन माॅनिटरिगं कर प्रतिदिन रिपोर्ट करेगें। स्वायत्त शासन सचिव शर्मा ने आयुक्त शेखावत को निर्देश दिये कि वे अवैध होर्डिगं हटवाने की कार्रवाई जारी रखें एवं आवारा पशु सड़कों पर न घूमे अतः उन्हें पकड़वाने हेतु संबधित उपायुक्त व उनकी टीम के माध्यम से आवश्यक कदम उठायें ।