प्रवेश उत्सव एवं सोचो और जवाब दो क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से रॉयल इंटरनेशनल स्कूल जोड़ला पावर हाउस सुदामापुरी फर्स्ट महादेव नगर हरमाड़ा जयपुर में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जेपी बुनकर समाजसेवी ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद विद्यालय निदेशक मोहन लाल सैनी, प्रिंसिपल पीसीआर सेन को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट की ओर से संरक्षक अमरनाथ के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों ने हनुमान चालीसा समझ पाठ किया। 

इसी कड़ी में न्यू स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना मंत्री सुनील जैन ने सोचो और जवाब दो क्वीज कंटेस्ट जनरल नॉलेज प्रतियोगिता हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों को हंसा हंसा कर राजस्थान पर्यटन स्थल ट्राफिक आदि संबंधित प्रश्न पूछे बच्चों ने सोच-समझकर जवाब दिया और उन्हें पुरस्कृत व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में हनुमान चालीसा महा आरती की गई और वितरण की।