www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। रविंद्र कुमार ने मनोहरपुर थाना में पदभार संभाल लिया है। रविंद्र कुमार ने रूबरू होते हुए कहा कि मनोहरपुर में अपराधों की रोकथाम करना एवं अपराध होने पर उन्हें डिटेक्ट करने के साथ ही आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं महिला अपराध को रोकना ही प्राथमिकता रहेगी। मनोहरपुर थाना से थाना प्रभारी मनीष शर्मा का स्थानांतरण हो जाने पर इनके स्थान पर रविंद्र कुमार को मनोहरपुर पुलिस का थाना प्रभारी लगाया गया है।
भामाशाह विमल केशुका, एमएमवीएस नायब सदर सईद खान चोहान, भामाशाह डी के सोनी, भामाशाह मामराज जाँगिड़, भामाशाह भारत जांगीड़, मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार, कांग्रेसी नेता इस्लाम मंसूरी, समाज सेवी पि सी सैनी, अब्दुल हमीद खान आदि ने थाना प्रभारी मनीष शर्मा द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए रविंद्र कुमार को मुबारक बाद दी इसी के साथ मे कस्बेवासियों द्वारा दोनों का स्वागत किया गया।