अल्लम का जुलूस निकला
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी एवं पैनी निगाहों के बीच में अल्लम सद्दे का जुलूस मातमी धुनों के बीच में निकाला गया। समाज सेवी सईद खान चोहान व मोहसीन खान ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब (सआवस) के लाडले नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में अल्लम सद्दे का जुलूस विधिवत रस्म ओ रिवाज के मातमी धुनों के साथ में निकाला गया।
अल्लम का जुलूस मोहल्ला तोपचिवाडा से दोपहर 2 बजे बाद विधिवत रस्मो रिवाज के निकला जो कि गांधी चौक होता हुआ मोहल्ला सारवान में आया जहां पर सारवान के इमामबाड़े में बन रहे ताजियों से मिलान करवाया गया।
अल्लम में मोहल्ला सारवान के बाशिंदों के द्वारा शरबत पिलाकर व डांड पट्टे की रस्म आदि निभाई गई। इसी प्रकार यह जुलूस मोहल्ला लोहार मंडी में गया और ताजियों से अल्लम का मिलान करवाया गया इसके बाद में शर्बत पिलाने की रस्म व डांड पट्टे लड़ने की रस्म की अदायगी हुई व सद्दाम लौहार सबील द्वारा अकीदतमंदों को शर्बत पिलाया गया। इसके बाद यह जुलूस आड़ा बाजार होते हुए जुलूस गांधी चौक में आया यहां पर एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा कलाबाजी दिखाई गई और यहां पर स्टाल लगाकर शर्बत पिलाया गया।
मोहम्मद फ़रमान पठान ने बताया कि इसके बाद यह जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्ग होता हुआ मोहल्ला तोपचिवाड़ा में गया जहां पर मेले का आयोजन हुआ यहां पर लगाई गई छबील के मेम्बरों के द्वारा अकीदतमंदों को शरबत पिलाया गया। जिनकी मनोती पूर्ण हो गई हैं वो अपने घरों से बैंड बाजे के साथ में मेहंदी की रस्म निभाएं। पुलिस प्रशासन अल्लम के साथ साथ रहा।