सांभर में कन्या महाविद्यालय के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

विभिन्न 21 नवीन पद भी होंगे सृजित 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसके अलावा कन्या महाविद्यालय में विभिन्न 21 नए पद भी सृजित किए जाएंगे। इन नवसृजित पदों में प्राचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, सहायक लेखाधिकारी - प्रथम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला वाहक, बुक लिफ्टर के एक-एक पद, सहायक आचार्य के 7 पद तथा कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद शामिल हैं। 

गहलोत की इस मंजूरी से क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। क्षेत्र के समाजसेवी कुलदीप व्यास के अनुरोध पर मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से विगत दिनों कन्या महाविद्यालय स्वीकृत किए जाने तथा इसके पश्चात नवीन भवन निर्माण लिए वित्तीय स्वीकृति जारी किए जाने पर उन्होंने सीएम गहलोत का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए चौहान शासकों की कुलदेवी मां शाकंभरी मंदिर आने का भी न्योता दिया है। 

सांभर में कन्या महाविद्यालय के खुलने पर व्यापार महासंघ की पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष शेख शमीम उल हक, संयुक्त सचिव एहसान उल हक, नसीम उल हक, उमाशंकर व्यास, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण स्वामी, राजेश पारीक, पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानिया, बेनीगोपाल बागड़ा, नंदीकेश्वर मेला समिति के परमानंद पाराशर, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, पार्षद शकील मोहम्मद, दरगाह खादिम सैयद निसार अहमद, मोनू पारीक, राकेश स्वामी, विवेक शर्मा, पार्षद गौतम सिंघानिया, कुणाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी, वकील गौरव कुमार उपाध्याय, पंकज सिंघानिया सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया है।