शेख बुर्रहानुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सवामणी के अवसर पर राजनीति

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर। जमवारामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ताला शेखो की ढाणी में बुंदू खान पवार के यहां बाबा की सवामणी की गई, जिसमें उपस्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी पार्षद चेयरमैन विजय मीणा थानागाजी क्षेत्र के रिटायर कलेक्टर साहब छोटे लाल मीणा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्तार खान जिला महामंत्री जमील खान खोखर उपाध्यक्ष सरफराज चौहान उपाध्यक्ष सलीम शाह जयचंदपुरा पंचायत सरपंच जगदीश नारायण यादव सभी लोग उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर जिला महामंत्री जमील खान खोखर, हाजी बशीर खान पवार, बुंदू खान पवार, खाजू खान पवार, मेराज खान, हसन खान ने आए हुए सभी पदाधिकारियों को साफा बंधाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर 25 आदमी कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए जिनको भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान, प्रदेश महामंत्रि हमीद खान मेवाती, प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री गुड्डू सैनी पार्षद चेयरमैन विजय मीणा जिला अध्यक्ष सत्तार खान जिला महामंत्री जमील खान खोकर इन लोगों ने उन 25 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल करके उनको बीजेपी के दुपट्टे गले में पहनाकर उनका स्वागत किया जो 25 कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं वह सभी कार्यकर्ता ताला और शेखों की ढाणी के हैं इन सबको जिला महामंत्री जमील खान खोखर ने गले से लगाया और इनका मान सम्मान किया और कहा के आप लोगों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी। जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है बाबू खा सिलार हसन खान सिला सद्दाम खान इस्लाम खान शेख इस्लाम बागवान सुवा खान ठेकादा बशीर खान खाजू खान हसन खान मेराज खान फिरोज खान जाहिद खान किशन राम गोपाल विनोद अशफाक खान शरीफ खान इन सब लोगों ने बीजेपी ज्वाइन करके खुशी इजहार की इन सब लोगों को जिला महामंत्री जमील खान खोकर हाजी रजत अली इनायत खान इमामुद्दीन खान शेख अली मोहम्मद खान रहमत खान मिलर इन सब लोगों ने इनको पार्टी ज्वाइन करने पर बहुत-बहुत बधाई दी।