बाल साहित्यकार कवयित्री डॉ सुधा गुप्ता अमृता को सम्मान से नवाज़ा

www.daylife.page 

भोपाल। विगतदिवस शिक्षा, समाज एवं साहित्य जगत की जानी-मानी हस्ती बाल साहित्यकार कवयित्री राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ सुधा गुप्ता अमृता को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कृति सम्मान "प्रोफेसर विष्णुकांत शास्त्री"उनकी कृति "चलें भ्रमण की ओर" यात्रा वृतांत विधा पर सम्मान दिया जाना, न केवल उनके लिए बल्कि संपूर्ण गहोई समाज शिक्षा और साहित्य समाज तथा उनके सभी एफबी मित्रों के लिए भी गौरव की बात है। 

उन्होंने कहा यह सम्मान आप सभी का है। सम्मानित मंच पर उपस्थित संस्कृति मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती आशुतोष राणा साहित्य जगत से भी ख्याति लब्ध नाम है, एवं डॉ विकास दवे साहित्य अकादमी के निदेशक और संस्कृति विभाग के संचालक गरिमामय मंच पर उपस्थित थे। जिनके कर कमलों से यह दिव्य सम्मान दिया जाना अपने आप में गौरवशाली क्षण थे। उन्होंने कहा यह सुखद पल आप सभी से साझा करते हुए मुझे हर्ष की अनुभूति हो रही है।