टोंक-सवाई माधोपुर सड़को के लिए 66.31 करोड़ की राशि की स्वीकृति

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। सांसद जौनापुरिया के अथक प्रयासों से टोंक व सवाई माधोपुर जिलों को केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र की विभिन्न सड़को के लिए 66.31 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान हुई।

टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के अथक प्रयासों से केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत सुमेरगंज मंडी दौलतपुरा कमलेश्वर महादेव चितारा लहसोड़ा बोदल (एनएच 552) रोड़ 16.5 कि.मी. के लिए 25 करोड, व टोंक जिले में उनियारा पलाई दूनी आंवा (खवासपुरा) रोड 8.5 कि.मी. के लिए 11.31 करोड एवं बरौनी पराना नटवाड़ा रोड टोंक जिला बॉर्डर तक 15.5 कि.मी. सड़क निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई, जिससे क्षेत्र के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, इस पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए उनका विशेष आभार जताया।