पेयजल लाइन ठीक करने के लिए तोड़ी सड़क, 6 माह बाद भी ठीक नहीं
शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सार्वजनिक नेहरू गार्डन के पश्चिम दिशा की तरफ जाने वाली रोड पर रास्ते के बीच पेयजल लाइन लीकेज को सुधारने के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारियों की ओर से तोड़ी गई सड़क 6 माह बीत जाने के बाद भी ठीक नहीं हो सकी है।  जलदाय विभाग के कर्मचारीयों की ओर से खोदा गया गहरा गड्ढा भरने के बजाय इसकी जिम्मेदारी  पालिका प्रशासन पर डाल दी गई है। सांभर में एक तो वैसे ही यहां की सड़कों की हालत खस्ता है, उस पर यह गड्ढा और मुसीबत बन गया है। 

बता दें कि तेली दरवाजा रोड से यह रास्ता मुगल सिंधी मोहल्ला की तरफ जाता है,  पार्क में घूमने आने वाले लोगों, बच्चों व दुपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बना हुआ है। इस संबंध में यहां के दुकानदार आशीष साहू ने अधिशाषी अधिकारी व एसडीएम सांभर को भी इससे अवगत करवा दिया लेकिन अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इसी प्रकार तेली दरवाजा रोड पर पार्क के सामने जलदाय विभाग की पेयजल लाइन से  पानी सप्लाई के दौरान सड़क पर हजारों लीटर पानी बहता रहता है और इसकी वजह से सड़क भी खराब हो रही है। 

लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन  की ओर से इस संबंध में कार्रवाई के प्रति लापरवाही क्यों बरती जा रही है, नगरपालिका बताएं कि इस गहरे गड्ढे को जलदाय विभाग भरेगा या उनकी तरफ से ठीक करवाया जाएगा स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है यानी कुल मिलाकर दोनों ही विभाग एक दूसरे पर टालमटोल का रवैया अपना रहे हैं, इसकी वजह से कभी भी कोई गंभीर हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।