www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कुछ लोग हिन्दू मुस्लिम का गाना गाकर एक दूजे में नफ़रत के बीज बो रहे है वही कुछ लोग ऐसे भी जो जाती पाती भेद भाव ऊंच नीच से कोसो ऊपर उठकर मानव सेवा कर रहे हैं।
जी हां हम बात कर रहे रमेश वर्मा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन (इंटक) कांग्रेस राजस्थान की इनकी वर्तमान में ड्यूटी अलवर में है और ये रहने वाले खाटू श्याम के हैं।
वर्मा ग़रीब लोगो की तन मन धन से सेवा कर रहे हैं इनको सेवा करने की एक ऐसी धुन चढ़ गई हैं कि इनके पास कीसी भी समाज की कोई भी महिला या पुरुष आजाए तो ये जब तक चेन से नही बैठते है तब तक उसकी सेवा नही कर सके ये जिनकी सेवा करते है वो जाते जाते इनको "सदा ख़ुश रहो" का आशीर्वाद देकर जाते हैं।
एक महिला के घर मे विद्युत कनेक्शन नही होने से वो गर्मी में रहती हैं गर्मी के कारण उसके दिन रात पसीने बहते रहते है उसको नरेगा में काम नहीं मिलने से वो बेरोजगार हो गई हैं उसके पास में खाना खाने के लिए भी रुपए नही होने की खबर जब वर्मा को लगी तो इन्होंने उसके घर मे विद्युत कनेक्शन लगाने व उसके खाने पीने की भी व्यवस्था का जिम्मा उठाने का बीड़ा उठाया हैं ग्रामीणों ने कहा कि धन्य हैं वो माता पिता जिसने रमेश वर्मा को जन्म दिया हैं।