कलंदर सोसायटी द्वारा प्रकाश परिकल्पना पर होगा विशेष सत्र

10 जुलाई को नाटक की मंचीय प्रस्तुति होगीसौति चक्रबर्ती लेंगे प्रकाश परिकल्पना की क्लास

www.daylife.page

जयपुर। गत दिनों से कलंदर सोसायटी जयपुर व  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के सयुंक्त तत्वावधान में 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के वरिष्ठतम रंगकर्मियों के साथ साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली व मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा के सुविख्यात रंगकर्मियों द्वारा युवाओं को आधुनिक नाट्य विधाओं व तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगामी दिनों में वर्कशॉप में 21 जून से 26 जून तक प्रकाश परिकल्पना पर विभिन्न आयामों की जानकारी व प्रशिक्षण देने हेतु विशेष सत्र आयोजित किया जायेगया जिसमें एनएसडी विशेषज्ञ सौती चक्रवर्ती द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस विशेष सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली, बीकानेर, जबलपुर, कोटा, कानपुर व अन्य प्रदेशों से भी प्रतिभागी आ रहे हैं। लाइट डिज़ाइन की प्रैक्टिकल क्लास महात्मा गांधी अस्पताल के सहयोग से एमजीडी हॉस्पिटल में स्थित ऑडिटोरियम में की जाएगी। इस विशेष सत्र में प्रकाश परिकल्पना के विभिन्न आयामो व आधुनिक तकनीकों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

सौती चक्रवर्ती 1984 में थिएटर से जुड़ी हैं। उन्होंने प्रकाश परिकल्पना और निर्देशन में विशेषज्ञता के साथ वर्ष 2001 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक किया गया था। प्रकाश डिजाइनर के रूप में उन्होंने 90 से अधिक प्रस्तुतियों को डिजाइन किया है और पूरे भारत में लगभग 1000 प्रदर्शन किए हैं। उन्हें वर्ष 2019 के लिए लाइट डिजाइनर के रूप में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। तकनीकी निदेशक या लाइट डिजाइनर के रूप में उन्होंने जर्मनी, ग्रीस, इटली, रूस, चीन और बांग्लादेश की यात्राएं भी की है।

आने वाले दिनों में राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल आचार्य, ईश्वर दत्त माथुर एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से अरुण मलिक तथा मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक टीकम जोशी भी कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। 40 दिवसीय कार्यशाला का समापन आगामी 10 जुलाई को नाटक की मंचीय प्रस्तुति के साथ होगा। रुचि भार्गव नरूला ने सभी का आभार व्यक्त किया।