प्रियंका प्रजापत ने किया विद्यालय का नाम रोशन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page  

जयपुर। निशि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल 200 फीट बाईपास जीवन विहार हीरापुरा जयपुर कक्षा 10वी की छात्रा प्रियंका प्रजापत पुत्री गौतम प्रजापत (91%) व चंदन कुमार सिंह पुत्र दिनेश सिंह (89%) जयपुर में प्राप्त करके सफलता का परचम लहराया, संस्थापक कृष्णा सिंह व समस्त स्टाफ के द्वारा प्रियंका प्रजापत को माला व साफा पहनाकर, मोमेंटो देकर एवं मुंह मीठा करा कर स्वागत सम्मान किया तथा इसी के साथ ही छात्र के माता-पिता का भी प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

डायरेक्टर कृष्णा सिंह ने कहा कि विद्यालय कोई नहीं बल्कि क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी स्टूडेंट का रिजल्ट की तारीफ के काबिल रहा ज्यादातर विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अधिकतम प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। सभी परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावक व अध्यापकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।