शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने की कोशिश ना करें सरकार : डीडी कुमावत

 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर-फुलेरा जिला घोषित किए जाने की मांग को लेकर 18 तारीख को मोखमपुरा हाईवे जाम करने की पूर्व घोषणा से दूदू विधायक एक बार फिर से इतने ज्यादा बौखला गए कि पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही फिर से भड़काऊ बयान  देकर शांति से चल रहे आंदोलन में एक प्रकार से आग में घी डालने का काम कर सांभर, फुलेरा, जोबनेर, रेनवाल की आम जनता को उकसाने का काम कर दिया है। बता दें कि गुरुवार को दूदू विधायक नागर ने कांग्रेस कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया था जिसमें नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मोखमपुरा जाम के मामले को लेकर उन्होंने कहा था कि कानून का राज है और पुलिस प्रशासन के फेल हो जाने पर मैं 50-60 हजार लोगों को वॉइस कॉल करूंगा एक साथ टूट पड़ेंगे। 

इसी संदर्भ में आज स्थानीय ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में डीडी कुमावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सांभर-फुलेरा जिले की मांग को हम विधिवत तरीके से उठा रहे है। लोकतंत्र में सभी को अपनी जायज मांग उठाने का अधिकार है। हम शांति से आंदोलन चला रहे हैं लेकिन दूदू विधायक नागर सत्ता के नशे में चूर होकर जिस प्रकार का स्टेटमेंट दे रहे हैं वह एक प्रकार से सांभर, फुलेरा और दूदू की जनता को आपस में लड़ाना चाहते हैं और इसी की आड़ में वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। यह भूल गए हैं कि कानून का पाठ पढ़ाने वाले नागर पर खुद पर 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं भ्रष्टाचार और बलात्कार जैसे मामलों में फंस चुके हैं। हमारे आंदोलन को लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर जो भी कोई स्टेटस लगा रहा है उसको कानूनी नोटिस देकर पाबंद करवाने का काम किया जा रहा है। 

डीडी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नागर ने इस प्रकार का बयान दिया और पुलिस अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं यदि उनके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो हम सभी थानों में पुलिस के खिलाफ भी आंदोलन शुरू करेंगे। महापड़ाव को लेकर और सभी से प्रबल समर्थन मिल रहा है यह बात विधायक नगर के गले नहीं उतर रही है और इसी से भी हड़बड़ा गए हैं। उन्होंने विधायक निर्मल कुमावत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से भी विधायक है जब तक तो सांभर को जिला बनवा नहीं सके और अब वीडियो मैसेज भेज कर कह रहे हैं कि हमारी भाजपा की सरकार आते ही 6 महीने में सांभर जिला बन जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक साहब अंधेरे में बैठे-बैठे तीर मत मारा करो अगर दम है तो सार्वजनिक मंच पर आकर बोलो। 

हम हमारा आंदोलन शांति से ही कर रहे हैं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भाषा बोलना बंद करें। डीडी कुमावत ने पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि वह विधायक बाबूलाल नागर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करें यदि वह नहीं करते हैं तो फिर हम पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर मानाराम चौधरी, एडवोकेट कानाराम कुमावत ने सांभर फुलेरा जिला बनाओ के मामले को लेकर मोखमपुरा जाम की घोषणा पर कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने से कोई नहीं रोक सकता है, विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों वह बुद्धिजीवियों की ओर से हमें लगातार समर्थन मिल रहा है। 

हम 18 तारीख को 50 हजार से अधिक लोग मोखमपुरा जाम करने के लिए इकट्ठे होंगे। इसके बाद डीडी कुमावत ने मौजूद लोगों के साथ सांभर थाना पहुंचे तथा थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव को विधायक बाबूलाल नागर द्वारा गुरुवार को की गई अनर्गल टिप्पणी व आम जनता को उकसाने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित परिवाद पेश किया है। इस मौके पर नवल किशोर जांगिड़, देवयानी  बड़ के बालाजी मंदिर के पुजारी विकास शर्मा, एडवोकेट सुनील शर्मा, देवयानी विकास समिति के सचिव सर्वेश शुक्ला, बनवारीलाल सिंघानिया, बालकृष्ण सिंघानिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।