मॉर्डन अंदाज में गर्वित ने मनाया जन्मदिन

 अब जन्मदिन मनाना भी हाईटेक हुआ 

जाफ़र लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। हाईटेक युग मे अब जन्मदिन भी हाईटेक मनाया जाने लगा हैं। अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मन के सभी अरमानों को पूरा करने के लिए अत्यधिक प्रयास किए जा रहे हैं। 

जीन्स की पेंट, टी शर्ट, पहनकर चश्मा लगाकर मोबाइल हाथ में लेकर व मोटरसाइकिल पर चलने वाले मॉर्डन व्यक्ति अपने जन्मदिन को भी हाईटेक मनाने लगे हैं। हम बात कर रहे है जेवीवीएनएल मनोहरपुर के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार खींची के 5 वर्षीय सुपूत्र गर्वित खींची की, इनका जन्मदिन 05जून को आता हैं इस दिन खींची सुबह उठते ही अपने माता पिता की दुआ लेते हैं इसके बाद में गायों को रंजका, कबूतरों को ज्वार, प्यासों के लिए पानी का इंतेजाम करते हैं और पुण्य का कार्यक्रम शाम तक चलता है। खींची इस दिन अपने घर पर आकर्षक व मनमोहक विद्युत सजावट करवाते हैं व अपने मित्रों को बुलाकर केक काटते हैं और ख़ुशी का इज़हार करते हैं। 

व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक व फोन आदि पर पूरे दिन गर्वित के लिए गाने बज रहे थे। बार बार ये दिन आए, बार बार ये दिल गाए, तू जिये हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार, हैप्पी बर्थडे टू यु गर्वित।  इस अवसर पर मज़दूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान, ने गर्वित की फोटो लगाकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। 

पूरे दिन व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक व फोन आदि के जरिए दौलत राम, श्रीमती विमला देवी, नन्द किशोर परेवा, श्रीमती नर्बदा देवी, श्रीमती एकता खींची अजय कुमार, श्रीमती विजयता, ड़ॉ अमित चोहान, ललित परेवा, श्रीमती प्रीति, मोहित परेवा, श्रीमती कनिका गुन्ना, तियान, जीशान, जिनाल व गणमान्य लोगों ने गर्वित को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।