www.daylife.page
जयपुर। जयपुर के 4 दरवाजे में स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मौलाना जियाउद्दीन रेहमतुल्लाह आलेह के 214 वें उर्स के मुबारक़ के मौके पर वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के तमाम कार्यकर्ताओं की जानिब से चादर पेश की और मुल्क में अमन और सुकून कायम रहने के लिए दरगाह मे दुआ-ए खुसूसी की और नज़रों नियाज़ का अकीदतनामा पेश किया गया।
इस अवसर पर वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहरूख खान महामंत्री मोहम्मद असलम खान प्रदेश मंत्री नदीमुद्दीन हवामहल विधान सभा अध्यक्ष मोहम्मद शकील एव तमाम कार्यकर्ताओं के साथ 15 तारीख 2023 को फजर की नमाज के बाद चादर पेश की गई तथा देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई।