जाफ़र लोहानी, मो. फ़रमान पठान व अज़ीज़ लोहानी का सम्मान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। 19 जून सोमवार से 26 जून सोमवार तक दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक श्री श्याम भूतनाथ गौशाला भूत नाथ वाटिका नवलपुरा मनोहरपुर जयपुर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की अमृत वर्षा होरही हैं। 

बनवारी लाल यादव खातोदीया कृपाराम वाली ने बताया कि कथा में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्ष से मनाया गया भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पं. राधावल्लभ भारद्वाज जी ने कथा की, भगवान ने 5 दिन की उम्र में पूतना जो कि अविधा रूपी हैं उनका वध किया और मक्खन चोरी, चिर हरण,कालिया नाग का दमन किया भगवान ने तथा गोवर्धन भगवान का पूजन बड़े धूमधाम से मनाया। 

पत्रकार सम्मानित

इस अवसर पर जाफ़र खान लोहानी पत्रकार मोहम्मद फ़रमान पठान व मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी पत्रकार को सम्मानित किया गया। उपस्थित गणमान्य भक्तगण

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,गौशाला सदस्य मनोहर लाल शर्मा, सिमरन किन्नर, गुंजल राठौड़, भामाशाह मामराज जांगिड़, डॉ सुशील कुमार गोयल, श्याम बिछवालिया, सीताराम ठुकराण, सीताराम हनिनवाल, सुल्तान हनिनवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र असवाल, कोश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सह सचिव महावीर बाडीगर, गोपाल बाडीगर, सचिव बनवारीलाल  खातोदिया, महामंत्री अमरचंद गोयल, प्रचार मंत्री डीके सोनी, व्यवस्थापक हेमन्त चौधरी, पप्पू हलवाई, रमेश यादव, सागर सैन, पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल यादव या ठुकराण विनोद माधाणी राधेश्याम शर्मा कालागौरा सुरेश कुमार टेलर गौरीशंकर हरितवाल बाबूलाल शर्मा, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, कृष्णा विद्यालय डॉ राजेन्द्र यादव आदि उपस्तिथ थे। 

निःशुल्क बीपी व शुगर चेक़

अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने समस्त गौभक्तों को सुचित किया है कि हमारे गौशाला में भागवत कथा के दौरान 25/06/2023 को बी पी, शुगर के मरीज़ो का चैकअप नि: शुल्क ड़ॉ अब्दुल तनवीर खां द्वारा किया जाएगा। 

श्याम का श्रृंगार

श्री श्याम की तन मन से सेवा करने वाले मनोहर लाल शर्मा ने श्री खाटू श्याम जी का आकर्षक व मनमोहक श्रृंगार किया हैं इस पर सभी भक्तों ने शर्मा जी की तारीफ की हैं।