निगम हैरिटेज ने अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर अस्थायी अतिक्रमण दस्ते मय पुलिस जाप्ता के द्वारा उपायुक्त सतर्कता श्रीमति मनीषा यादव के निर्देशन में ईदगाह दिल्ली रोड़, कर्बला रोड़, रामगढ़ मोड़, आदि स्थानों पर जाकर अतिक्रमण करने वालों कड़ी कार्रवाई की।

उपायुक्त सतर्कता श्रीमति मनिषा यादव ने बताया कि अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई के दौरान 03 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया  साथ ही अतिक्रमण करने वालों से 6 हजार कैरिंग चार्ज वसूल किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अतिक्रमण करने वालों पर और भी कड़ी कार्रवाई करने हेतु निगम तत्पर रहेगा।

महापौर ने कहा कि जयपुरवासियों व पर्यटकों के लिए निगम हैरिटेज क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधी समस्याओं का निवारण करने हेतु निगम प्रतिबद्ध है एवं शहर को स्वच्छ, अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र व सुविधाजनक व्यवस्था बनाये जाने हेतु निगम निरंतर रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि निगम का अतिक्रमण दस्ता निरंतर रूप से  परकोटे में जा रहा है साथ ही अतिक्रमण संबंधी नियमों की अवहेलना करने पर भविष्य में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।