हुसैन खान को महा जनसंपर्क अभियान राष्ट्रीय प्रभारी का दायित्व

www.daylife.page 

जयपुर। अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी एवं राष्ट्रीय महामंत्री पुरंदेश्वरी ने हुसैन खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा को 9 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण महा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी का दायित्व सौंपा है। हुसैन खान ने पूर्व में राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले मोर्चा प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय मुख्य संयोजक एवं प्रधानमंत्री के 100वे एपिसोड मन की बात के राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया था। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 वर्ष की योजनाओं को सभी प्रदेश, जिला, मंडल, वह बुथ स्तर तक अल्पसंख्यक समाज के सभी तबकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण महा जनसंपर्क अभियान को भारत के सभी 28 प्रदेश एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है। मोर्चा प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तरीय टीमों का गठन कर सूफी संवाद, प्रबुद्ध जनों के साथ बैठके, महिला सम्मेलन, अल्पसंख्यक पसमांदा समाज सम्मेलन, लाभार्थियों के साथ सेल्फी एवं अल्पसंख्यक समाज में प्रधानमंत्री की 300 योजनाओं का 30 से 35% पहुंचे फायदों को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।