परिजन का साफा, माल्यार्पण कर किया सम्मान
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के ग्राम बिदारा में मंगलवार को समाजसेवी डॉ.पूरणमल बुनकर व प्रांतीय बलाई समाज जिलाध्यक्ष गजानन्द नारनोलिया के नेतृत्व में युवाओं ने राजेंद्र कुमार का साफा, माल्यार्पण व डॉ अम्बेडकर छायाचित्र भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ पूरणमल बुनकर ने बताया कि राजस्थान की प्रथम खादी अमरसर में लंबी तानी से 612 गज लंबे कपड़े का बिना जोड़ का राष्ट्रीय ध्वज बनाने सत्यनारायण गोठवाल के दत्तक पुत्र है राजेंद्र कुमार जो वर्तमान में दौसा खादी में कार्यरत है।
जिलाध्यक्ष नारनोलिया ने बताया कि उक्त तिरंगा वर्तमान में जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में सुरक्षित है। तिरंगा बनाने वाले कामगार सत्यनारायण गोठवाल को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री को उद्योग भवन में नौकरी लगाने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान सूरजमल बुनकर, मनोज कुमार ब्रजवाल, मुकेश कुमार बुनकर, विजय कुमार, सोनू ब्रजवाल आदि उपस्थित रहे।