राजेश पायलट की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रुप में मनाई

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। किसान नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 23वी पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रुप में देवनारायण गुर्जर छात्रावास टोंक में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला के नेतृत्व में मनाई गई। पायलट हमेशा नौजवान, किसान, मजदूरो की हक की लड़ाई लड़ते थे। उनका सपना था कि जब तक किसान मजदूर और किसानों के बच्चे पढ़ लिख कर उन कुर्सियों में नहीं बैठेंगे जहां से देश की नीतियां बनती है तभी सही मायने में देश का विकास होगा। उन सपनों को आज के युवा साकार कर रहे हैं।  

उन्होंने कहा पायलट संचार क्रांति के जनक थे श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य मनिंदर बैरवा, शिक्षक नेता महमूद शाह,रशीद भाई इंटक, आकाश बैरवा, ओम प्रकाश गुर्जर, दिनेश कुमार गुर्जर, श्योजी लाल गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, गजब सिंह बोई, रमेश चंद गुर्जर रतिराम गुर्जर ,रामकिशन गुर्जर ,रामबिलास गुर्जर, आजाद सिंह गुर्जर रामअवतार गुर्जर दयाराम गुर्जर करमजीत गुर्जर दिलखुश गुर्जर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजेश पायलट की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

वही पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ओर टोंक विधायक सचिन पायलट के साथ रेल लाओ संघर्ष समिति एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने दौसा जिले के ग्राम भड़ाना मे केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट के स्मृति स्थल जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अकबर खान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।