एयू उद्योगिनी की क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड शाहपुरा के एक निजी सभागार में रविवार को एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हैड सुल्तान सिंह पलसानिया के निर्देशन में संचालित एयू उद्योगिनी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान मंजू शर्मा, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर थे।

इस अवसर पर प्रधान शर्मा ने बताया कि एयू बैंक द्वारा समाज में अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य अनवरत रूप से किए जा रहे है और यह उद्योगिनी प्रोजेक्ट निश्चित रूप से महिलाओं के लिये आत्मनिर्भर बनाकर एक अनूठी मिसाल पेश करेगा।

कार्यक्रम में एयू बैंक के सीएसआर अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि राजस्थान सर्किल हैड सुल्तान पलसानिया के निर्देशन में विभिन्न सामाजिक कार्य किए जा रहे है, परिक्षेत्र में लगभग 450 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाये जा चुके है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने बताया कि इससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता विकसित होगी ओर आर्थिक रूप से परिवार के लिए मददगार साबित होंगी। प्योर इंडिया ट्रस्ट के टीम लीडर कैलाश वर्मा ने बताया कि एयू उद्योगिनी कार्यक्रम का क्रिन्यान्वयन प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा शाहपुरा, पावटा, विराटनगर, चौंमू, बारां, करौली आदि स्थानों में सतत जारी है।

चयनित महिलाओं का एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी नीरज कुमार बुनकर, कुलदीप सिंह, राजीविका से निशा बैनीवाल, मनीष सांखला, बिदाम देवी आदि उपस्थित थे।