जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मध्ये नजर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए हर कदम उठा रही है ।
श्रीमती गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ दस्ते ने दो दिन में 70 किलो पॉलिथीन जब्त कर 82000 हजार रुपये कैरिंग चार्ज वसूल किया। हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया निगम का स्वास्थ्य दस्ता प्रतिदिन परकोटे के बाजारों में जाकर पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों व व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है उन्होंने शहर वासियों से अपील की है की सभी लोग कपड़े व जूट के थैलों का उपयोग करें क्योंकि पॉलिथीन का यूज मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।