मौलाना साहब के दर पर उमड़ी जायरीनों की भीड़

www.daylife.page 

जयपुर। सूफी संत हजरत मौलाना जियाउद्दीन शाहे विलायत की दरगाह के 214 वें उर्स मुबारक के तीसरे दिन यहां चार दरवाजा स्थित दरगाह परिसर में जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच अकीदतमंदों ने दरगाह में गाजे-बाजे के साथ चादर शरीफ पेश की। उर्स के पहले दिन से दूरदराज से कई इलाकों से जुलसू के रूप में चादर चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान जायरीनों ने अमन चैन और देश की खुशहाली की दुआएं भी मांगी। इस मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर दरगाह से भी खुद्दाम हजरात ने चादर शरीफ पेश की।

दरगाह के वली ए एहद जानशीन ज़िया मियां ने बताया कि सोमवार रात को तरही मुशायरे में जयपुर के अलावा दूरदराज के शोरा हजरात फरीद अय्यूबी नजर, हाकिम अय्यूबी, माहिर शैदाई, ताहिर जमाली, रजा शैदाई सहित कई शायरों ने मौलाना साहब की शान में मनकबत पेश की। मंगलवार को दरगाह की चौकी के कव्वाल अनवार हुसैन ने कौल, मनकबत और नात शरीफ का नजराना पेश किया। इस बीच साबरी ब्रदर्स, नदीम वारसी, अब्दुल कादिर, टिम्मु गुलफाम, अख्तर जियाई सहित कई कव्वाल पार्टियों ने सूफियाना कलामों का गुलदस्ता सजाया। उर्स के पांचवें दिन सुबह 7 बजे कुरानख्वानी होगी और शाम को 5 बजे दरगाह में फातिहा व कुल की रस्म अदा की जाएगी।