जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में चल रहे बाल अभिरूचि शिविर में बच्चों को शुक्रवार को मैजिक शो दिखाया गया। प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी गजेन्द्र जैन ने शिविर का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होनें इस आयोजन के लिए प्रबन्ध कार्यकारिणी को साधुवाद दिया।
क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शिविर में बच्चों को लोक नृत्य, कथक, नाटक, वेस्टर्न डांस, क्राफ्ट, मार्शल आर्ट, ड्राईंग पेंटिंग एवं संगीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में बच्चों को महान जादूगर नन्द किशोर मण्डोलिया ने जादूई करतब दिखाएं। जादूगर ने वाटर ऑफ इण्डिया, रिंग गायब, बच्ची के गले से तलवार, जादूई माला से स्वागत एवं सम्मोहन विद्या सहित अनेक हैरत अंगेज करनामें दिखाकर बच्चों को प्रसन्नचित किया। बच्चों ने जादू शो का आनन्द लेते हुए अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को मंच के माध्यम से बताया कि हम बड़े होकर डॉ., आईपीएस, आईएएस, आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करेंगे।
पिंकसिटी प्रेस क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, संयोजक अनिता शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य विकास आर्य ने अतिथि एवं जादूगर का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकार मनोज कुमार महरड़ा, अनिल सैन, डॉ. ईश्वर बैरागी सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित थे।