नालों व नालियों की सफाई को लेकर महापौर ने किया फोलोअप दौरा

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने हवामहल-आमेर जोन में नालों व नालियों की सफाई को लेकर फोलोअप दौरा किया। श्रीमती गुर्जर ने पाषदों सलमान मंसूरी, श्यामा गुर्जर रोहित चांवरिया, सना वसीम, श्रीमती अंजली ब्रहाभट्ट, अख्तर भाई आदि व अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एस.के. वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ वार्ड 27 बड़ीचौपड़ सिरह ड्योढ़ी से दौरा शुरू किया व जगह-जगह नालों के फेरोकवर हटवाकर नालों की सफाई की हकीकत जानी काला हनुमान मंदिर तक पश्चिम साईड के नाले का दौरा किया।

श्रीमती गुर्जर ने कर्मचारियों को नाले में सबल डालकर मलबे की स्थिति अधिकारियों को दिखाई। इस पर अधिकारियों ने अनेक तकनीकी समस्याएं बताई । इस श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नालों की सफाई की तकनीकी समस्या का निदान करना उनका काम है । उन्हें तो नालों की सफाई चाहिये ।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती गुर्जर को अनेक फेरोकवर टूटे मिले व फेरोकवर के स्थान पर पत्थरों के टुकड़े से नाले ढके हुए मिले । इस पर श्रीमती गुर्जर ने श्री वर्मा को निर्देश दिये कि फेरोकवर तुरन्त बदले जायें ।

उन्होंने अधिकारियोें को याद दिलाया व चैतावनी दी कि यदि व्यक्ति इसमें गिर गया तो कौन जवाब देगा । इस पर अधिकारियों से जवाब देते न बना।

सड़क किनारे टाईलों का फर्श टूटा हुआ देखकर, जनता बाजार दरवाजे के आस-पास कचरा व कीचड़ देख व एक नमकीन की दुकान के बाहर गन्दगी देख श्रीमती गुर्जर परेशान हो गई व  मौके पर ही अधिकारियों को सफाई करवाने  व भारी राशि का चालान करने, कैरिगं चार्ज वसूलने हेतु साथ चल रहे उपायुक्त हवामहल-आमेर जोन श्री सुरेन्द्र सिंह यादव को दिये।

श्रीमती गुर्जर ने दौरे के दौरान दुकानदारों से नालों व नालियों की सफाई को लेकर परेशानियां पूछी तो दुकानदारों ने उन्हें नालों की सफाई व टूटे फेरोकवर को लेकर शिकायतें की । श्रीमती गुर्जर ने उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया ।

श्रीमती गुर्जर ने कान्ता हैण्डी क्राफ्टस के कौने पर खुले नाले को लेकर चिन्ता जताई वह कहा कि बारिश के दौरान यहां से गुजरने वाले के साथ कोई हादसा हो सकता है अतः यहां जालीदार कवर लगवाएं ताकि जरूरत पड़ने पर हटाकर सफाई भी करवाई जा सके।

इसके बाद श्रीमती गुर्जर ने जगदीश काॅलोनी स्थित ब्रहापुरी नाले के हालात देखे । श्रीमती गुर्जर को अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोग सहयोग करें तो इस नाले की सफाई पोकलेन मशीन से करवाई जा सकती है। इस पर स्थानीय वाशिंदों ने सहयोग का आश्वासन दिया । श्रीमती गुर्जर ने जगदीश काॅलोनी स्थित 2 किलो मीटर लम्बे नाले का दौरा किया व पुलिया के पास रैम्प बनवाने व पुलिया के दोनों तरफ सफाई करवाने के निर्देश दिये।

श्रीमती गुर्जर ने रेनबो रेस्टोरेन्ट के पास नाले की सफाई कार्य में तेजी देख संतोष व्यक्त किया । लेकिन निकलाने गये मलबे  व कीचड़ को सड़क पर देख अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसे गैराज के वाहन से तत्काल हटवाएं ताकि नागरिकों को असुविधा न हो ।  

श्रीमती गुर्जर के एक सप्ताह पहले की चैतावनी का असर यह हुआ कि रैनबो नाले के पास छोटे नाले की मरम्मत हुई मिली व नाले की सफाई में तेजी के रूप में सामने आया ।