भगवान के परम मित्र सुदामा जी के चरित्र का वर्णन किया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। 25 जून सोमवार तक दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक श्री श्याम भूतनाथ गौशाला भूतनाथ वाटिका नवलपुरा मनोहरपुर जयपुर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की अमृत वर्षा हुई।  

कथा : बनवारी लाल यादव खातोदिया कृपाराम वाली ने बताया कि आज की कथा में आज श्रीमद्‌भागवत कथा अंतर्गत भगवान के 16108 विवाहों का वर्णन किया गया और यदुवंश के विस्तार की कथा सुनाई गई भगवान के परम मित्र सुदामा जी के चरित्र का वर्णन किया गया। अन्त में परीक्षित जी के मोक्ष का वर्णन किया गया।

सम्मान : पंडित राधावल्लभ की धर्मपत्नी सपना देवी शर्मा का गौशाला परिवार ने सम्मान किया। इसी प्रकार सराहनीय कार्य करने वाले गौ भक्त भामाशाह मामराज जांगीड़ सहित कई गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया। 

उपस्थित गणमान्य भक्तगण : इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 हरिदास महाराज अरणिया धाम, रामद्वारा के महन्त कमलदास भूतनाथ आश्रम के सेवादास, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, गौशाला सदस्य मनोहर लाल शर्मा, सिमरन किन्नर, गुंजल राठौड़, भामाशाह मामराज जांगिड़, डॉ सुशील कुमार गोयल, श्याम बिछवालिया, सीताराम ठुकराण, सीताराम हनिनवाल, सुल्तान हनिनवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र असवाल, कोश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सह सचिव महावीर बाडीगर, गोपाल बाडीगर, सचिव बनवारीलाल  खातोदिया, महामंत्री अमरचंद गोयल, प्रचार मंत्री डीके सोनी, व्यवस्थापक हेमन्त चौधरी, पप्पू हलवाई, रमेश यादव, सागर सैन, पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल यादव या ठुकराण विनोद माधाणी राधेश्याम शर्मा कालागौरा सुरेश कुमार टेलर गौरीशंकर हरितवाल बाबूलाल शर्मा, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, कृष्णा विद्यालय डॉ राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।