www.daylife.page
टोंक। एम.बी. कृषि महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं को विश्व मिल्क दिवस के अवसर पर सरस डेयरी उत्पादन मालपुरा में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गुनजीत कौर ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
प्रशिक्षण के सचालक सलमान मो. व डॉ. अमित कुमार ने प्रशिक्षण केन्द्र पर डेयरी उत्पादन व दुग्ध से बनने वाली सभी वस्तुओं की जानकारी से अवगत कराया और दुग्ध से मिलने वाली गुणवता के बारे मे बताया डेयरी उत्पादन के संचालक एस.डी. खान ने भी छात्र-छात्राओं को डेयरी बुथ पर दुग्ध उत्पादन से उत्पन्न होने वाली जानकारियों से अवगत कराया और छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढकर उत्साह के साथ जानकारी प्राप्त की और डेयरी बुथ पर दुग्ध प्लांट का भी अवलोकन किया इस मौके पर डेयरी बुथ पर सभी स्टाफ साथियों ने दुग्ध उत्पादन की जानकारियों से अवगत कराया।