छात्र वत्सल बेनीवाल ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शुक्रवार को जारी हुई परिणाम में शाहपुरा उपखंड में श्रीकृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनोहरपुर का छात्र वत्सल बेनीवाल 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्षेत्र में टॉपर रहा। वत्सल के माता पिता दोनों ही बीए बीएड है और प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में टीचिंग का कार्य करते हैं वत्सल इकलौता पुत्र है वत्सल के दादा बंशीधर बेनीवाल किसान व व्यापारी हैं। वत्सल इंदिरा कॉलोनी मनोहरपुर शाहपुरा गांव में रहकर ई अध्ययन कार्य करता था।  

वत्सल घर जाकर नियमित 6 घंटे अध्ययन करता था। मोबाइल व टीवी से हमेशा दूरी बनाए रखता था। वत्सल ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है, हिंदी व अंग्रेजी व संस्कृत  में 97-97,  विज्ञान में 96 व सोसल साइंस में 94 में अंक प्राप्त किये है। वत्सल आगे जाकर इंजीनियर बनना चाहता है। पेट में दर्द रहने के बावजूद पेन किलर लेता रहा और परीक्षा देता रहा.. वत्सल के दादा बंशीधर बेनीवाल ने बताया कि परीक्षा के दौरान वत्सल के कई बार पेट में दर्द होता था तब पेन किलर दवा लेकर परीक्षा देने चला जाता था। फिर दूसरे दिनर दर्द होता तो पैन कीलर लेता था। परीक्षा के बाद जब चेकअप कराया तो वसल के गैस्टिक प्रॉब्लम सामने आई। सफलता का श्रेय परिजनों व शिक्षकों को दिया वात्सल्य अपनी सफलता का श्रेय श्री कृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक राजेंद्र यादव वह सभी विषयों के अध्यापकों और अपने माता-पिता व दादा दादी को दिया, जो उन्हें सदैव को कॉपरेट करते थे।