प्रत्येक जोन अपने स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है - महापौर
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयुपर हैरिटेज ने महंगाई राहत कैंप में 24 अप्रैल से 31 मई तक कुल 5 लाख 36 हजार 340 रजिस्ट्रेशन किये व बुधवार को दिन तक 2 हजार 600 गारंटी कार्ड वितरीत किये गये।
हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया की महंगाई राहत शिविरों के प्रति प्रत्येक जोन अपने स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है एवं हर जोन ने अपने क्षेत्र में कम से कम 10 शिविर लगाये है जिससे आमजन को शिविर ढूंढने में ज्यादा मशक्कत करनी न पड़े एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।
श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्ट्रेशन में अन्नपूर्णा योजना 77,674, चिरंजीवी दुर्घटना में 1,26,338, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 1,26,338, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1027, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,29,356, घरेलू गैस सिलिंडर 12,374, कामधेनु 12,632, व पेंशन में 45,038, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 4,969 व 594 रजिस्ट्रेशन किये।