जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभी जोनों ने सोमवार तक महंगाई राहत कैंप में 6 लाख 14 हजार 819 रजिस्ट्रेशन किये व सोमवार के दिन तक 1 हजार 640 गारंटी कार्ड वितरित किये गये।
निगम हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया की महंगाई राहत शिविरों को लेकर आमजन में निरंतर उत्साह बना हुुआ है व लोग राज्य की दस जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन करा लाभान्वित हो रहे है व शहर के अधिकांश लोगों को इस योजना का भरपूर लाभ मिले और कोई लाभार्थी वंचित ना रहे इसके लिए निगम भी अपने कार्याें के प्रति हर क्षेत्र में सजगता से सेवाएँ दे रहा है।
हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्टेªशन में अन्नपूर्णा योजना में 81,706, चिरजींवी दुर्घटना मे 1,43,394ं, चिरजीवीं स्वास्थ्य बीमा में 1,43,394, निःशुल्क कृषि बिजली में 1,321, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,59,904, घरेलू गैस सिलिण्डर में 13,634, कामधेनू में 16,150, व पेंशन में 49,037, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 5,369, व 910 रजिस्ट्रेशन किये।